केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री द्वारा मसौदा योजना की समीक्षा

Government reviews Draft Plan for Power
प्रश्न-निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा पहली बार विद्युत वितरण के स्तर पर जुलाई, 2019 में ड्राफ्ट योजना तैयार की गई है?
(a) राष्ट्रीय विद्युत योजना
(b) केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण
(c) नीति आयोग
(d) एनटीपीसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 16 जुलाई, 2019 को केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) द्वारा तैयार किए गए मसौदा वितरण परिप्रेक्ष्य योजना (Draft Distribution Perspective Plan) की केंद्रीय ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री आर.के. सिंह द्वारा पहली बार समीक्षा की गई।
  • मसौदा योजना वितरण के स्तर पर पहली योजना है, जो सीईए द्वारा विद्युत मंत्रालय के मार्गदर्शन में तैयार की गई है।
  • अभी तक केंद्र सरकार राष्ट्रीय बिजली योजना (एनईपी) के तत्वावधान में इस प्रकार की योजना तैयार करती रही है।
  • वितरण योजना में मुख्य फोकस उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं पर किया जाता है।
  • मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में योजनागत सुधारों और परिचालन की बेहतर प्रक्रियाओं को वितरण परिप्रेक्ष्य के मसौदा योजना में एकीकृत करने पर बल दिया गया।
  • किंतु इससे पूर्व अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में ‘सुधार 2.0’ का अध्ययन करना चाहिए।
  • मसौदा योजना सभी उपभोक्ताओं की मांग पर 100 प्रतिशत विद्युत कनेक्शन पर बल देती है।
  • इसके अंतर्गत अगले 3 वर्षों में सभी विद्युत उपभोक्ता मीटरों को प्रीपेड मोड मीटर पर आधारित स्मार्ट मीटरों में बदलने की भी योजना है।
  • स्मार्ट मीटरिंग उपकरणों को सशक्त बनाने के साथ-साथ ऊर्जा का संरक्षण करने में भी सहायक है।
  • योजना में वितरण सब-स्टेशन की क्षमता में 38 प्रतिशत की वृद्धि, वितरण परिवर्तन क्षमता में 32 प्रतिशत की वृद्धि और वर्ष 2022 तक विभिन्न प्रकार के फीडर की लंबाई में 27-38 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है।
  • केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण भविष्य की योजना के लिए डिस्कॉम के मार्गदर्शन के लिए वितरण योजना नियमावली तैयार कर रहा है, जो भारत में पॉवर सेक्टर के लिए सेवा मानक विकसित करने की दिशा एक कदम है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191770