केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS), JNU तथा ILBS के मध्य समझौता

CCRAS Signs MoU with JNU and ILBS for Cooperation in the Field of Research & Development and Training in Ayurveda & Traditional Medicine
प्रश्न-ILBS का पूर्ण रूप है?
(a) इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज
(b) इंस्टीट्यूट ऑफ लंग्स एंड बिलियरी साइंसेज
(c) इंस्टीट्यूट ऑफ लंग्स एंड ब्लड साइंसेज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 नवंबर, 2019 को आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में अनुसंधान और विकास तथा प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • यह समझौता-ज्ञापन आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने JNU तथा ILBS के साथ हस्ताक्षरित किया।
  • ‘इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज’ (ILBS) यकृत और पित्त रोगों के लिए एक मोनो-सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल है, जो कि नई दिल्ली में स्थित है।
  • इस समझौते के माध्यम से अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग तथा बहुविध अध्ययनों के माध्यम से आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों पर ठोस प्रमाण तैयार होंगे।
  • साथ ही गैर-अल्कोहलिक फैटी लीवर रोग (NAFLD) जैसी उभरती स्वास्थ्य समस्याओं का आयुर्वेदिक समाधान संभव होगा।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194816

https://www.aninews.in/news/national/general-news/ccras-inks-mou-with-jnu-ilbs-for-cooperation-in-rd-training-in-ayurveda20191122093647/