केंद्रीयकृत एमएसएमई और खुदरा समूह (Cen MARG)

Punjab & Sind Bank sets up centralised hub to process retail, MSME loans
प्रश्न-किस बैंक ने व्यापार अधिग्रहण में शाखाओं की बेहतर दक्षता हेतु खुदरा एवं एमएसएमई ऋणों के प्रसंस्करण हेतु एक केंद्रीयकृत केंद्र, केंद्रीयकृत एमएसएमई और खुदरा समूह (Cen-MARG) की स्थापना की है?
(a) यूको बैंक
(b) पंजाब एंड सिंध बैंक
(c) केनरा बैंक
(d) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैक ने व्यापार अधिग्रहण में शाखाओं की बेहतर दक्षता हेतु खुदरा और एमएसएमई ऋणों के प्रसंस्करण हेतु एक केंद्रीयकृत केंद्र की स्थापना की है।
  • इस केंद्रीयकृत केंद्र का नाम केंद्रीयकृत एमएसएमई ओर खुदरा समूह (Cen-MARG) है।
  • यह केंद्र इस बैंक के नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय में स्थापित है।
  • यह क्रेडिट मूल्यांकन, गुणात्मक सुधार, एकरूप लेखन और कुशल निगरानी में गुणात्मक सुधार सुनिश्चित करेगा।
  • बैंक का लक्ष्य इस पहल के माध्यम से ग्राहकों की संतुष्टि में बढ़ोत्तरी करना है।
  • Cen MARG में एमएसएमई और सभी खुदरा ऋण अनुमोदित किए जाएंगे।
  • (Cen MARG) को चरणबद्ध ढंग से बैंक की अखिल भारतीय शाखाओं से जोड़ा जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/punjab-sind-bank-sets-up-centralised-hub-to-process-retail-msme-loans-119070301414_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/punjab-sind-bank-centralises-msme-retail-loan-approvals/article28251626.ece