कृष्णा पट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड का अधिग्रहण

Adani Ports And SEZ Ltd To Acquire Controlling Stake Of 75 In Krishnapatnam Port Company Ltd
प्रश्न-3 जनवरी, 2020 को अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (SEZ) लिमिटेड ने कृष्णापट्टनम पोर्ट लिमिटेड कंपनी की कितने प्रतिशत नियंत्रित हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने को घोषणा की है?
(a) 60 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 75 प्रतिशत
(d) 85 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 3 जनवरी, 2020 को अडानी पोटर्स एंड एसईजेड (SEZ: Special Economic Zone Limited) लिमिटेड ने घोषणा की कि वह कृष्णापट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड की 75 प्रतिशत नियंत्रित हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
  • इस अधिग्रहण की अनुमानित राशि लगभग 13,500 करोड़ रुपये होगी।
  • इस सौदे से अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड, वर्ष 2025 तक 400 मिलियन मीट्रिक टन की क्षमता हासिल करना चाहती है।
  • यह अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड द्वारा किया गया अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा।
  • कृष्णापट्टनम पोर्ट आंध्र प्रदेश तट रेखा के दक्षिण भाग पर स्थित है, जो मुंद्रा बंदरगाह के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बंदरगाह है।
  • इस पोर्ट ने वर्ष 2019 में 54 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडल किया था।
  • अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी पोर्ट डेवलपर और ऑपरेटर कंपनी है।
  • कृष्णापट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण से अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड की बाजार हिस्सेदारी 22 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत हो जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.adaniports.com/Newsroom/Media-Releases/Adani-Ports-and-SEZ-Ltd-to-acquire-controlling-stake-of-75-in-Krishnapatnam-Port-Company-Ltd

https://www.porttechnology.org/news/adani-ports-and-sez-to-acquire-control-of-krishnapatnam-port-company/