कृष्णदत्त पालीवाल

प्रश्न- 8 फरवरी, 2015 को वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रखर आलोचक कृष्णदत्त पालीवाल का निधन हो गया। श्री पालीवाल किस राज्य के निवासी थे?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 8 फरवरी, 2015 को वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रखर आलोचक कृष्णदत्त पालीवाल का निधन हो गया।
  • 72 वर्षीय पालीवाल का नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
  • कृष्णदत्त पालीवाल का जन्म वर्ष 1943 में उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले में हुआ था।
  • श्री पालीवाल दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहे।
  • श्री पालीवाल की प्रमुख पुस्तकों में डॉ. अंबेडकर: समाज व्यवस्था और दलित साहित्य, हिन्दी आलोचना के नये वैचारिक सरोकार, उत्तर आधुनिकतावाद की ओर तथा अज्ञेय होने का अर्थ, इत्यादि हैं।
  • इन्हें सुब्रह्मण्यम भारती सम्मान, साहित्यकार सम्मान, दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन सम्मान, इत्यादि से सम्मानित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bhasha.ptinews.com/news/1199009_bhasha
http://www.livehindustan.com/news/desh/national/article1-hindi-krishnadutt-paliwal-39-39-470618.html
http://www.hindisamay.com/writer/writer_details_n.aspx?id=97