‘‘कृषि 2022-किसानों की आय दुगुनी करने’’ संबंधी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन

Agriculture 2022- Doubling Farmers’ Income

प्रश्न-19-20 फरवरी, 2018 के मध्य ‘कृषि 2022-किसानों की आय दुगुनी करने’ संबंधी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) लखनऊ
(b) नई दिल्ली
(c) उदयपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 फरवरी, 2018 के मध्य ‘कृषि 2022- किसानों की आय दुगुनी करने’ संबंधी विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (NASC), पूसा, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • यह सम्मेलन कृषि और किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों तथा उनके उचित समाधान को ढूंढने के लिए प्रधानमंत्री के सुझाव पर आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऐसी उचित सिफारिशों पर आम सहमति बनाना है जो वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने संबंधी सरकार के दृष्टिकोण को कार्यात्मकता का जामा पहना सकें।
  • इस सम्मेलन के लिए 7 प्रमुख विषय चुने गए हैं जिनमें से कुछ विषयों के उप-विषय भी हैं।
  • सम्मेलन के प्रतिभागियों में किसान, किसान समितियां, वैज्ञानिक, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद्, व्यापारिक उद्योग, व्यावसायिक समितियां एवं जींसों, नीति निर्धारक और अधिकारी शामिल हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1520772