‘कृषि-समुद्रीय प्रसंस्करण योजना-संपदा’ की शुरूआत

The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing at the ceremony to lay the Foundation Stone for Indian Agriculture Research Institute (IARI), at Gogamukh, Assam on May 26, 2017.

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां ‘कृषि समुद्रीय प्रसंस्करण योजना-संपदा’ की शुरूआत की?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) त्रिपुरा
(c) असम
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मई, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम राज्य के धेमाजी जिले में ‘कृषि-समुद्रीय प्रसंस्करण योजना-संपदा’ की शुरूआत की।
  • इस योजना की शुरूआत युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से की गई है।
  • प्रारंभ में इस योजना में 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और बाद में सार्वजनिक निजी भागीदारी को अपनाया जाएगा जिसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश शामिल होगा।
  • उन्होंने धेमाजी जिले के गोगामुख में देश के तीसरे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी।
  • दो अन्य भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली एवं रांची में स्थित हैं।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने असम के कामरूप जिले के चंग्सरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की भी आधारशिला रखी।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8739695_PM-launches-agro-marine-processing-scheme-SAMPADA.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/pm-narendra-modi-launches-sampada-scheme-for-value-addition-of-agriculture-produce/articleshow/58856333.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
https://money.bhaskar.com/news/MON-INDU-COMP-pm-launches-agro-marine-processing-scheme-sampada-business-news-hindi-5607690-NOR.html