कृषि-व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र

प्रश्न-हाल ही में कृषि व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र की शुरुआत कहां पर हुई?
(a) रामपुर
(b) भुवरेश्वर
(c) रांची
(d) भोपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में छत्तीसगढ़ में ‘एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर’ (Agri Business Incubation Centre) प्रारंभ किया गया।
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार (RAFTAAR) के तहत इस केंद्र की स्थापना इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रामपुर में की गई है।
  • योजना का उद्देश्य किसानों के प्रयासों को मजबूत करके, जोखिम शमन और कृषि उद्यमिता को बढ़ावा देकर कृषि को एक लाभप्रद आर्थिक गतिविधि के रूप में स्थापित करना।
  • योजना के तहत युवाओं और उद्यमियों को कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप के लिए मार्गदर्शन प्रौद्योगिकी और बुनियादी संरचना प्रदान की जाएगी।
  • रायपुर में स्थापित उक्त केंद्र कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचारों, कौशल निर्माण और उद्यमियों के विकास पर केंद्रित होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=Agri-Business-Incubation-Centre-started-in-Chhattisgarh&id=368448