कृषि कुंभ, 2018

krishi kumbh 2018

प्रश्न-हाल ही भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ‘कृषि कुंभ’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी, 2018 में भागीदार देश कौन थे?
(a) भूटान, श्रीलंका
(b) बांग्लादेश, मालदीव
(c) जापान, इस्राइल
(d) इस्राइल, कनाडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26-28 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘कृषि कुंभ’ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी, 2018’ का आयोजन किया गया।
  • इसका आयोजन भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (IISR), लखनऊ में किया गया।
  • इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
  • इस कृषि कुंभ मेले में हरियाणा और झारखंड सहयोगी राज्य के रूप में तथा जापान और इस्राइल सहयोगी देश के रूप में शामिल हुए।




  • इस मेले में सभी 75 जिलों के चुनिंदा किसानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों एवं केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं के सदस्यों ने भागीदारी की।
  • इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस्राइल के सहयोग से बस्ती और कन्नौज जिले में फल और सब्जी हेतु स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण किया।
  • इस दौरान उत्तर प्रदेश और जापान के मध्य कृषि निवेश से संबंधित समझौता-ज्ञापन भी हस्ताक्षरित हुआ।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.uniindia.com/pm-inaugurates-krishi-kumbh-to-double-income-of-farmers/states/news/1389316.html
https://krishikumbhup.org/KrishiKumbh.html
https://www.amarujala.com/lucknow/krishi-kumbh-starts-in-lucknow?pageId=1
http://information.up.nic.in/attachments/files/5bd3282d-ceec-467c-b7ff-61440af72573.pdf