कृषि कियोस्क का शुभारंभ

krishi kiosk
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने सरकारी योजनाओं की जानकारी को किसानों तक पहुंचाने के लिए कृषि कियोस्क (Krishi Kiosk) का शुभारंभ किया?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 26 जून, 2019 को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनकर ने पंचकुला में ‘कृषि कियोस्क’ (Krishi Kiosk) का शुभारंभ किया।
  • इसके माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दावा करने में मदद मिलेगी।
  • ‘कृषि कियोस्क’ को राज्य सरकार की योजना ‘डिजिटल किसान सुविधा’ के तहत लाया गया है, जिसका उद्देश्य किसानों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करना है।
  • राज्य के सभी जिलों (22 जिलों के) के उप-आयुक्त कार्यालय कियोस्क से जुड़े रहेंगे और किसानों को हॉटलाइन टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि राज्य मुख्यालय को सूचना दी जा सके।
  • इस अवसर पर ‘सूचना रथ’ को हरी झण्डी दिखाई गई, जिसके माध्यम से किसानों को कृषि अवशेष न जलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • हरियाणा सरकार द्वारा कृषि से संबंधित उपकरणों पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जा रही है तथा किसानों के लाभ के लिए ‘किसान हरियाणा ऐप’ का निर्माण किया गया है।
  • मंत्री धनकर ने ‘एग्री स्कोप’ (Agri Scope) नामक पुस्तक भी जारी की।

लेखक-कालीशंकर ‘शारदेय’

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/haryana-agriculture-minister-launches-krishi-kiosk/articleshow/69994336.cms?from=mdr

http://www.uniindia.com/dhankar-launches-krishi-kiosk-to-start-digital-kisan-suvidha-for-farmers/north/news/1647181.html

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/krishi-kiosk-launched.html