कृषि ऋण माफी योजना

farm loan waiver scheme

प्रश्न-हाल ही में पंजाब सरकार ने कृषि ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया। इस योजनांतर्गत पहले चरण में कितने किसान लाभान्वित होंगे?
(a) 4.50 लाख
(b) 5.25 लाख
(c) 5.63 लाख
(d) 10.25 लाख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जनवरी, 2018 को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मनसा में कृषि ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर उन्होंने पांच जिलों (मनसा, भटिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर और मोगा) के 10 किसानों को सांकेतिक तौर पर ऋण माफी प्रमाण-पत्र सौंपा।
  • इस योजनांतर्गत पहले चरण में 5.63 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
  • इन किसानों को 2700 करोड़ रू. की राशि राहत के तौर पर मुहैया कराई जाएगी।
  • पंजाब सरकार के अनुसार राज्य में 17.5 लाख कृषक परिवार हैं।
  • इस योजना के तहत 10.25 लाख किसानों को लाभांवित किया जाएगा।
  • योजनांतर्गत बड़े किसान शामिल नहीं है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/amarinder-singh-launches-farm-debt-waiver-scheme/article22391823.ece
http://www.livemint.com/Politics/jwPSkSOVywJWIpPs74O4DN/Punjab-launches-farm-loan-waiver-scheme-for-47000-farmers.html