कृत्रिम बौद्धिकता पर विश्व हैकथॉन की शुरुआत

प्रश्न-किसने कृत्रिम बौद्विकता पर विश्व हैकथॉन की शुरुआत की?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
(c) नीति आयोग
(d) औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 दिसंबर, 2018 को नीति आयोग ने कृत्रिम बौद्धिकता पर विश्व हैकथॉन (Global Hackathon on Artificial Intelligence) की शुरुआत की।
  • इस आयोजन का लक्ष्य विकास में आने वाली विभिन्न चुनौतियों को हल करने के लिए प्रौद्योगिकीय और नवाचार संबंधी उपाय सुझाना है।
  • पहला चरण 15 जनवरी, 2019 को दूसरा चरण 15 मार्च, 2019 को समाप्त होगा।
  • इस पहल को आगे बढ़ाते हुए नीति आयोग ने सिंगापुर आधारित एक कृत्रिम बौद्धिकता स्टार्टअप ‘पर्लिन’ के साथ मिलकर ‘कृत्रिम बौद्धिकता-सबसे लिए वैश्विक हैकथॉन’ (AI4 All Global Hackthon) की शुरुआत कर रहा है।
  • इसके लिए नीति आयोग कृत्रिम बौद्धिकता एप्लीकेशंस के विकास के लिए छात्रों, स्टार्टअप और कंपनियों को आमंत्रित कर रहा है।
  • ‘AI4 All Global Hackthon की घोषणा कृत्रिम बौद्धिकता सम्मेलन (AI Conference) में की गई थी, जिसका आयोजन नीति आयोग ने ओआरएफ (ORF) के साथ मुंबई में नवंबर, 2018 में किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/former-national-champion-swimmer-dies/articleshow/66973106.cms