कुश्ती खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध

प्रश्न-30 नवंबर, 2018 को भारतीय कुश्ती संघ द्वारा लांच किए गए केंद्रीय अनुबंध में कौन पहलवान ग्रेड ‘ए’ में शामिल नहीं है?
(a) बजरंग पुनिया
(b) सुशील कुमार
(c) विनेश फोगाट
(d) पूजा ढांढा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने देश में पहली बार पहलवानों के लिए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध (ACC) लांच किया। (30 नवंबर, 2018)
  • 15 नवंबर, 2018 से प्रभावी इस अनुबंध में 24 वरिष्ठ पहलवानों को स्थान दिया गया है।
    केंद्रीय अनुबंध में शामिल पहलवान
  • ग्रेड ए-बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, पूजा ढांडा (प्रत्येक को 30-30 लाख रुपये)
  • ग्रेड बी-सुशील कुमार, साक्षी मलिक (प्रत्येक को 20-20 लाख रुपये)
  • हालांकि 12 दिसंबर, 2018 को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने मुंबई में टाटा मोटर्स इलीट कुश्ती विकास कार्यक्रम कि शुरूआत के दौरान स्टार पहलवानों सुशील कुमार और साक्षी मलिक को भी ए ग्रेड में शामिल करने की घोषणा की।
  • इस घोषणा के बाद अब ग्रेड ‘B’ में कोई पहलवान नहीं है।
  • ग्रेड सी-संदीप तोमर, साजन भानवाल, विनोद कुमार, रितु फोगाट, सुमित मलिक, दीपक पुनिया, दिव्या काकरन (प्रत्येक को 10-10 लाख रुपये)
  • ग्रेड डी-राहुल अवारे, नवीन, उत्कर्ष काले, सचिन राठी, विजय, सिमरन, मानसी, अनुशा (प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये)
  • ग्रेड ई-नवजोत कौर, किरन, हरप्रीत सिंह, जितेंद्र कुमार (प्रत्येक को 3-3 लाख रुपये)
  • इसके अतिरिक्त ग्रेड ‘एफ’ में अंडर-23 में राष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को शामिल किया गया गया है और उन्हें 1.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • ग्रेड ‘जी’-(जूनियर) में 90 हजार, ग्रेड ‘एच’ (कैडेट) में 60 हजार और ग्रेड ‘आई’ (अंडर-15) में 36 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) से संबद्ध WFI पहला राष्ट्रीय खेल संगठन बन गया है, जिसने अपने एथलीट्स के लिए केंद्रीय अनुबंध किया है।
  • WFI से पहले केवल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ही अपने खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध देता रहा है।
  • अगर इन ग्रुपों के खिलाड़ी एशिया या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतते हैं तो वे अगले ग्रेड में अपग्रेड हो जाएंगे।

[लेखक-बृजेश रावत ]

संबंधित लिंक…
https://www.insidesport.co/bajrang-vinesh-pooja-among-24-elite-wrestlers-to-get-wfi-annual-contracts/