किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा टी-20 क्रिकेट में खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी

highest T20 score by an Indian batsman

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने टी-20 क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा किया?
(a) रोहित शर्मा
(b) ऋषभ पंत
(c) श्रेयस अय्यर
(d) अजिंक्य रहाणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2019 को मुंबई के श्रेयस अय्यर ने भारत की घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी में सिक्किम के विरुद्ध 55 गेंदों पर 147 रनों की पारी खेली ।
  • श्रेयस अय्यर अपनी इस धमाकेदार पारी से टी-20 क्रिकेट (हर स्तर पर) में किसी भी भारतीय द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
  • उन्होंने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2018 के IPL में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए हैदराबाद के विरूद्ध 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/shreyas-iyer-smashes-highest-t20-score-by-an-indian-batsman/articleshow/68097985.cms
https://www.sportskeeda.com/cricket/syed-mushtaq-ali-trophy-2019-3-indian-records-broken-by-shreyas-iyer-in-one-t20-innings
https://www.thequint.com/sports/cricket/shreyas-iyer-highest-t20-score-by-indian-pujara-century