किसान रत्न पुरस्कार

Kisan Ratan Puraskar

प्रश्न-हरियाणा सरकार ने इस वर्ष से किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु ‘किसान रत्न पुरस्कार’ शुरू करने की घोषणा की। इस पुरस्कार के तहत कितनी राशि प्रदान की जाएगी।
(a) 2 लाख रुपये
(b) 2.5 लाख रुपये
(c) 4 लाख रुपये
(d) 5 लाख रुपये
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी, 2019 को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस वर्ष से किसानों को प्रोत्साहित करने हेतु ‘किसान रत्न पुरस्कार’ शुरू करने की घोषणा की।
  • इस पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये की नकद राशि एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
  • 15-17 फरवरी, 2019 के मध्य ‘कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन’ का आयोजन अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी ट्रमिन्स, गन्नौर (सोनीपत) में किया जाएगा।
  • लगातार चौथी बार ‘कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन’ का आयोजन करने वाला हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है।
  • ‘कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन’ को आयोजित करने का उद्देश्य किसानों को अपने उत्पाद, स्वयं बाजार में बेचने हेतु प्रेरित करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/haryana-to-start-kisan-ratan-puraskar-from-this-year/north/news/1483985.html

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/hry-to-begin—-kisan-ratan-puraskar.html

https://prharyana.gov.in/en/in-order-to-encourage-farmers-the-haryana-government-will-start-kisan-ratan-puraskar-from-this-0