किसान परियोजना एवं हेल्स्टॉर्म एप जारी

Farmers Project and continue Helstorm App

प्रश्न-05 अक्टूबर, 2015 को केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्रालय द्वारा ‘किसान परियोजना’ का शुभारंभ किया गया। किसान परियोजना संबंधित है-
(a) फसल बीमा
(b) फसल ऋण
(c) किसान बीमा
(d) भूमि सुधार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 05 अक्टूबर, 2015 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान द्वारा ‘किसान परियोजना’ (Kisan Project) का शुभारंभ किया गया।
  • यह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के ‘कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग’ की परियोजना है।
  • किसान परियोजना में किसान का पूर्णरूप ‘अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भू-सूचना विज्ञान का इस्तेमाल करते हुए फसल बीमा’ [C(K)rop Insurance using Space technology And eioNformatics ] है।
  • इस परियोजना के तहत फसल बीमा कार्यक्रम के लिए आवश्यक पैदावार आकलन और फसल कटाई प्रयोगों (सीसीई) का बेहतर नियोजन किया जाएगा।
  • इसके लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और भू-सूचना विज्ञान (जीआईएस, जीपीएस एवं स्मार्टफोन) प्रौद्योगिकी के साथ-साथ यूएवी/ड्रोन आधारित इमेजिंग से प्राप्त ‘हाई रिजोल्यूशन डेटा’ का उपयोग किया जाएगा।
  • इस प्रायोगिक अध्ययन को खरीफ सीजन 2015 के दौरान हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के एक-एक जिले में प्रारंभ किया जाएगा।
  • रबी सीजन 2015-16 में यह परियोजना उपर्युक्त चारों राज्यों के दो-दो जिलों में प्रारंभ की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि किसान परियोजना कृषि विभाग से संबद्ध कार्यालय ‘महालनोबिस राष्ट्रीय फसल पूर्वानुमान केंद्र’ द्वारा लागू की जाएगी।
  • इस कार्य में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद, राष्ट्रीय सुदूर संवेदी केंद्र, हैदराबाद, भारतीय मौसम विभाग, सीसीएएफएस, राज्य कृषि विभाग और राज्य सुदूर संवेदी केंद्र सहयोग प्रदान करेंगे।
  • गौरतलब है कि 5 अक्टूबर, 2015 को ही एंड्रायड आधारित ‘हेल्स्टार्म एप’ का भी शुभारंभ किया गया।
  • इस एप से ओलावृष्टि होने पर तस्वीरों और भौगोलिक निर्देशांक (अक्षांश एवं देशांतर) के साथ उससे जुड़े डेटा का वास्तविक समय में संग्रह करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=41201