किशनगंगा जल विद्युत परियोजना

प्रश्न-किशनगंगा परियोजना जम्मू एवं कश्मीर में किस जिले में झेलम की सहायक नदी किशनगंगा पर निर्मित की जा रही है?
(a) कठुआ
(b) सोपोर
(c) बांदीपुर
(d) अनंतनाग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2018 को बिजली उपकरण निर्माता सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने जम्मू -कश्मीर स्थित किशनगंगा जल विद्युत परियोजना की पहली इकाई शुरू किए जाने की घोषणा की।
  • इस पहली इकाई की विद्युत उत्पादन क्षमता 110 मेगावाट है।
  • यह परियोजना बांदीपुर जिले में झेलम की सहायक नदी किशनगंगा पर निर्मित की जा रही है।
  • 330 मेगावाट की इस परियोजना को एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • इस परियोजना से प्रतिवर्ष 13,500 लाख यूनिट स्वच्छ बिजली का उत्पादन होगा।
  • शेष दो इकाई का काम भी शीघ्र पूरा होने वाला है।
  • इस परियोजना हेतु भेल की भोपाल, झांसी, रूद्रपुर और बंगलुरू विनिर्माण इकाइयों से उपकरणों की आपूर्ति की गई जबकि इस परियोजना को पूरा करने का काम कंपनी के उत्तरी क्षेत्र विभाग ने किया है।
  • ज्ञातव्य है कि भेल द्वारा जम्मू-कश्मीर में अभी तक 31 पनबिजली उपकरण लगाए गये हैं जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 1257 मेगावाट है।

संबंधित लिंक
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/bhel-commissions-first-110-mw-unit-of-kishanganga-hep-in-jammu-kashmir/63366301
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/bhel-commissions-ist-unit-of-kishanganga-hydro-project-in-jammukashmir/articleshow/63364958.cms
http://www.business-standard.com/article/news-cm/bhel-commissions-110-mw-unit-of-330-mw-kishanganga-hydro-electric-project-118031900232_1.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/330-mw-kishanganga-project-enters-final-phase-of-commissioning-118030100800_1.html