किताब ‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’

'Making of a Legend' Book on life of PM Modi launched in Washington

प्रश्न-‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) अमृता राय
(b) एन.के. सिंह
(c) बिंदेश्वरी पाठक
(d) तस्लीमा नसरीन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गई कॉफी टेबल बुक ‘द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड’ का वाशिंगटन में वैश्विक स्तर पर विमोचन किया गया।
  • इसकी प्रतियां कई अमेरिकी सांसदों को भी भेंट की गई।
  • यह पुस्तक बिंदेश्वरी पाठक (एनजीओ सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक) द्वारा लिखी गई है।
  • इस पुस्तक में मई, 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद से मोदी की जीवन यात्रा, उनके संघर्षों और प्रयासों को चित्रित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/book-on-life-of-pm-modi-launched-in-washington/1/1056919.html
http://www.financialexpress.com/india-news/book-on-narendra-modi-the-making-of-a-legend-launched-by-amit-shah-mohan-bhagwat-in-delhi/760348/
http://www.hindustantimes.com/india-news/rss-chief-bhagwat-releases-book-on-pm-modi-the-making-of-a-legend/story-0x316olJWBHf36l8DpgejN.html