कालाधन विदेश भेजने के संबंध में भारत चौथे स्थान पर

India ranks 4th in black money outflows per annum

प्रश्न-दिसंबर, 2015 में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार काला धन विदेश भेजने के संबंध में शीर्ष देश कौन है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) रूस
(d) मैक्सिको
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2015 में अमेरिकी अनुसंधान और सलाहकार संस्थान ‘ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी’ (GFI) द्वारा ‘इलिसिट फाइनेंशियल फ्लोज फ्रॉम डेवलपिंग कंट्रीज: 2004-2013’ रिपोर्ट प्रकाशित की गयी।
  • रिपोर्ट के अनुसार कालाधन विदेश भेजने के संबंध में चीन प्रथम स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि चीन से प्रतिवर्ष 139 बिलियन डॉलर कालाधन विदेश भेजा जाता है।
  • इस संबंध में 104 बिलियन डॉलर प्रतिवर्ष कालाधन भेजने के साथ रूस दूसरे और 52.8 बिलियन डॉलर के साथ मैक्सिको तीसरे स्थान पर है।
  • ध्यातव्य है कि 51 बिलियन डॉलर प्रतिवर्ष कालाधन विदेश भेजने के साथ भारत चौथे स्थान पर है।
  • रिपोर्ट के अनुसार 2013 में विकासशील एवं उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं से 1.1 खरब डॉलर की राशि विदेशों में कालाधन के रूप में जमा हुई।
  • वर्ष 2004 में विकासशील एवं उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं से 465.7 बिलियन डॉलर का कालाधन विदेश में जमा हुआ था।
  • रिपोर्ट का अनुमान है कि 2004-2013 के मध्य भारत से कुल 510 अरब डॉलर की राशि बाहर गई जबकि चीन से 1392 अरब डॉलर और रूस से 1049 अरब-डॉलर कालाधन विदेश गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.gfintegrity.org/report/illicit-financial-flows-from-developing-countries-2004-2013/
http://www.gfintegrity.org/wp-content/uploads/2015/12/IFF-Update_2015-Final.pdf