कार्बन डाइऑक्साइड को ईंधन गैसों में बदलने वाले उत्प्रेरक की खोज

Search for catalysts that convert carbon dioxide into fuel gases
प्रश्न-हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा निम्नलिखित में से किस तत्व का प्रयोग करके कार्बन डाइऑक्साइड को ईंधन गैसों में परिवर्तित करने वाले एक नए उत्प्रेरक का निर्माण किया है?
(a) रुथेनियम
(b) प्लैटिनम
(c) तांबा
(d) पैलेडियम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 17 अक्टूबर, 2019 को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय से जारी की गई एक सूचना में विश्वविद्यालय के इंजीनियरों ने एक नए उत्प्रेरक को खोजे जाने की जानकारी दी।
  • यह उत्प्रेरक कार्बन डाइऑक्साइड गैस (CO2) को ईंधन गैसों प्रोपेन या प्राकृतिक गैस आदि में परिवर्तित कर सकता है।
  • इस नए उत्प्रेरक के निर्माण में शोधकर्ताओं ने रुथेनियम तत्व का प्रयोग किया है।
  • रुथेनियम (Ru) एक दुर्लभ संक्रमण तत्व है, जो आवर्त सारणी में प्लैटिनम समूह का सदस्य है।
  • वैज्ञानिकों ने रूथेनियम को आयरन ऑक्साइड नैनो कणों से संयुक्त करके इस नए उत्प्रेरक का निर्माण किया है।
  • इस प्रकार से संयोजित नया उत्प्रेरक कार्बन डाइऑक्साइड से हाइड्रोकार्बन निर्माण की अभिक्रिया को सक्रिय कर देता है।
  • इस पद्धति से प्रोपेन एवं अन्य उच्च हाइड्रोकार्बनों के साथ-साथ प्राकृतिक गैस (Natural Gas) का भी निर्माण होता है।
  • इससे पहले भी शोधकर्ताओं द्वारा केवल कुछ सरल हाइड्रोकार्बन जैसे मीथेन (CH4) को ही बनाया जा सका था।
  • इस अध्ययन का नेतृत्व स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर मेटेओ कारगेल्लो (Matteo Cargnello) ने किया है।
  • प्रोफेसर कारगेल्लो के अनुसार ‘अब कार्बन के एक ऐसे चक्र की कल्पना की जा सकती है। जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड से ईंधन का उत्पादन कर उसे जलाया जाता है और दोबारा नए कार्बनडाइऑक्साइड का निर्माण होता है और उसे फिर से ईंधन में बदला जा सकता है।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://phys.org/news/2019-10-catalyst-carbon-dioxide-fuel.html

https://news.stanford.edu/2019/10/17/new-catalyst-helps-turn-carbon-dioxide-fuel/