कार्बन-क्वांटम डॉट्स

Cancer cell detection 'dots' developed from coal in Assam
प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय प्रदेश के वैज्ञानिकों ने कोयले की सहायता से कैंसर-कोशिकाओं की जांच में प्रयुक्त होने वाले कार्बन क्वांटम डॉट्स (CQDS) को विकसित करने में सफलता हासिल की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) असम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में असम के जोरहाट स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी (CSIR-NEIST) के वैज्ञानिकों ने कोयले की सहायता से कैंसर कोशिकाओं की जांच में प्रयुक्त होने वाले कार्बन क्वांटम डॉट्स (CQDs) विकसित करने में सफलता प्राप्त की है।
  • इस प्रक्रिया में अनुसंधान-कर्ताओं ने निम्न गुणवत्ता वाले खराब कोयले, जिसमें गंधक (Sulphur) के मात्रा अधिक होती है, का प्रयोग किया है।
  • कार्बन-क्वांटम डॉट्स (CQDs) कार्बन आधारित नैनो पदार्थ (Nanmaterial) है जिनकी माप 10 नैनोमीटर से लेकर 1 नैनोमीटर (Nm) तक हो सकती है।
  • इनका उपयोग कैंसर कोशिकाओं की जांच के साथ-साथ रासायनिक संवेदन (Chemical Sensing) एवं ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स (Opto-Electronics) के क्षेत्र में भी किया जाता है।
  • इस अनुसंधान के संबंध में जानकारी, जून 2019 में प्रकाशित जर्नल ऑफ फोटो कैमिस्ट्री एंड फोटोबायोलॉजी में दी गई है।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि अपने देश में CSIR-NEIST द्वारा स्वदेशी तकनीक से तैयारि किए गए ये बायोमेडिकल डॉट्स आयतित उत्पादों की तुलना में मूल्य की दृष्टि से 1/20 गुना सस्ते हैं।
  • भारत में निर्मित ये कार्बन-क्वांटम डॉट्स नीले रंग के प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं तथा ये उच्च स्थिरता, उच्च चालकता, निम्न विषाक्तता (Low toxicity) से युक्त होने के साथ-साथ पर्यावरण-अनुकूल (Enviromental friendly) भी हैं।
  • वैज्ञानिकों के अनुसार ये (CQDs) भविष्य के पदार्थ (Futuristic Material)   हैं जिनकी अत्यधिक मांग के कारण इनके आयात की मात्रा में भारी वृद्धि हुई हैं।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि CSIR-NEIST संस्थान की तकनीक द्वारा प्रतिदिन 1 लीटर कार्बन-क्वांटम डॉट्स (CQDs) का निर्माण किया जा सकता है।
  • भारत में इनका निर्माण करने पर CQDs का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार के मूल्य रुपये 2000/मिलीलीटर की तुलना में मात्र रुपये 50/मिलीलीटर पड़ेगा।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/cancer-cell-detection-dots-developed-from-coal-in-assam/article28077873.ece

http://www.neist.res.in/e-paradise.php