कार्नोट पुरस्कार, 2018

Piyush Goyal to receive Carnot prize for power reforms, rural electrification

प्रश्न-जनवरी, 2019 में किसे देश में ऊर्जा के क्षेत्र में सुधार के लिए अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के शीर्ष सम्मान कार्नोट पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) पीयूष गोयल
(c) नितिन गडकरी
(d) डॉ. हर्षवर्धन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को वर्ष 2018 के कार्नोट पुरस्कार (Carnot Prize) से सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें सतत् ऊर्जा समाधान की दिशा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
  • यह पुरस्कार अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के क्लेनमैन सेंटर फॉर एनर्जी पॉलिसी (Kleinman Center for Energy Policy) के द्वारा प्रदान किया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/india-news/piyush-goyal-to-receive-carnot-prize-for-power-reforms-rural-electrification/1458556/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/piyush-goyal-to-receive-carnot-prize-for-power-reforms-rural-electrification-119012900665_1.html