कारगिल युद्ध विजय मशाल यात्रा

Celebrating 20 Years of Kargil Vijay Diwas
प्रश्न-कारगिल विजय दिवस की 20 वीं वर्षगांठ की थीम है-
(a) रिमेंबर, रिज्वाइस एंड रिन्यू
(b) रिमेंबर द कारगिल हीरोज
(c) जरा याद करो कुर्बानी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • वर्ष 2019 कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ऑपरेशन विजय के सफलता पूर्वक समाप्ति का 20वां वर्ष है।
  • भारतीय सेना द्वारा इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने बहादुर सैनिकों की याद से विविध समारोहों का आयोजन किया जाता है।
  • राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजय मशाल प्रज्ज्वलित की और सेना के प्रसिद्ध निशानेबाज सूबेदार जीतू राय को मशाल सौंपी।
  • विजय मशाल को भारतीय सेना के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और युद्ध नायकों द्वारा ले जाया जाएगा।
  • यह मशाल यात्रा उत्तर भारत के 9 प्रमुख शहरों एवं कस्बों में होते हुए 26 जुलाई, 2019 को द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त होगी।
  • विजय मशाल की डिजाइन भारतीय सेना में मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले अमर सैनिकों के धैर्य, साहस और गौरव से प्रेरित है।
  • यह मशाल तांबे, पीतल ओर लकड़ी से निर्मित है, जो बहादुर सैनिकों के तप एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।
  • इस मशाल के ऊपरी हिस्से में धातु की अमर जवान नक्काशी है, जो शहीद सैनिकों का प्रतीक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191667

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1579628