‘‘काठमांडू में आईटीईसी (ITEC) और मौलाना आजाद दिवस’’

प्रश्न-हाल ही में किस देश स्थित भारतीय दूतावास में आईटीईसी (ITEC) और मौलाना आजाद दिवस का आयोजन किया गया था?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2018 को काठमांडू, नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में आईटीईसी (ITEC) और मौलाना आजाद दिवस का आयोजन किया गया था।
  • गौरतलब है कि आईटीईसी (ITEC) इंडियन टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन का संक्षिप्त रूप है।
  • इस अवसर पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल के शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गिरिराज मणि पोखरेल और नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने संयुक्त रूप से की।
  • भारत द्वारा प्रारंभ किए गए आईटीईसी (ITEC) कार्यक्रम के तहत नेपाल सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के अधिकारियों को भारत के प्रमुख संस्थानों में छात्रवृत्तियां और अनुदान प्राप्त होता है।
  • आईटीईसी (ITEC) कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों यथा-कंप्यूटर, इजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, पत्रकारिता, बैंकिंग, कानून, रिमोट सेंसिंग, जनशक्ति, अनुसंधान, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, जल विज्ञान, कानून प्रवर्तन और व्यापार योजना पर प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों (Training Courses) का संचालन किया जाता है।
  • इस अवसर पर भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की 130वीं जयंती भी मनाई गई।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के पहले शिक्षामंत्री के रूप में मौलाना आजाद ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नींव रखी थी।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/indian-mission-in-nepal-observes-maulana-azad-and-itec-day-118112300051_1.html
http://ddnews.gov.in/people/embassy-india-nepal-celebrates-itec-maulana-azad-day