कांटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वलिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (CAAQMS)

Fort William installs air-quality monitor station, 6th facility in Kolkata
प्रश्न-सेना की निम्नलिखित में से किस कमांड द्वारा वायु प्रदूषण को मापने के लिए ‘कांटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम’ प्रारंभ किया गया?
(a) पश्चिमी कॅमांड
(b) दक्षिणी कॅमांड
(c) मध्य कॅमांड
(d) पूर्वी कॅमांड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 जून, 2019 को सेना की पूर्वी कमांड हेडक्वार्टर द्वारा फोर्ट विलियम मिलिट्री स्टेशन में ‘‘कांटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम (CAAQMS)’’ शुरू किया गया।
  • देशव्यापी ‘गो ग्रीन’ पहल के तहत इस सिस्टम के द्वारा वास्तविक समय के आधार पर वायु प्रदूषण की निगरानी किया जाएगा।
  • CAAQMS पूरे वर्ष SO2, NO, NH3, CO, O3, VOC और पर्टिकुलेट मैटर्स (PM10-PM 25) जैसे मुख्य प्रदूषकों की माप करेगा।
  • इसके अतिरिक्त हवा की गति, दिशा, परिवेश का तापमान, सापेक्षिक आर्द्रता, सौर विकिरण, बैरोमीटर का दबाव और रेन गेज को भी यह प्रदर्शित करेगा।
  • इससे प्राप्त डेटा को इंटरनेट पर रिमोट से मॉनिटर किया जा सकता है और विभिन्न वांक्षित प्रारूपों के साथ मिलान किया जा सकता है।
  • इस सिस्टम का उपयोग पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या किसी अन्य स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय  निगरानी निकाय द्वारा भी किया जा सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/army-commissions-air-quality-monitor-at-fort-william-119060300931_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/kolkata/fort-william-installs-air-quality-monitor-station-6th-facility-in-city/articleshow/69640752.cms