कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इबोला का प्रकोप

Ebola outbreak in the Democratic Republic of the Congo declared a Public Health Emergency of International Concern

प्रश्न-17 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इबेाला रोग के फैलने के मामले लगातार सामने आने पर इस देश में ‘अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली’ सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC) घोषित किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) अगस्त, 2018 से ही यह देश इबोला प्रकोप की चपेट में है।
(b) 1 सितंबर, 2018 को कांगों के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के नार्थ कि यू प्रांत में इबोला वायरस रोग के प्रकोप की घोषणा की थी।
(c) वर्ष 1976 में इबोला वायरल की खोज के पश्चात यह 10वां अवसर है, जब कांगो इबोला वायरस रोग की चपेट में है।
(d) इबोला नदी के नाम पर इस वायरस का नाम इबोला वायरस रखा गया था।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में घातक इबोला रोग के फैलने के मामले लगातार सामने आने के कारण इस देश में अंतरराष्ट्रीय चिंता वाली सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (PHEIC-Public Health Emergency of International Concern) घोषित किया।
  • ज्ञातव्य है कि अगस्त, 2018 से ही कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य इबोला प्रकोप की चपेट में है।
  • 1 अगस्त, 2018 को कांगो के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के नार्थ कि यू (North Kivu) प्रांत में इबोला वायरस रोग के प्रकोप की घोषणा की थी।
  • वर्ष 1976 में सर्वप्रथम कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में इबोला नदी के किनारे स्थित गांव में और सूडान में इबोला वायरस की पहचान की गई थी।
  • इबोला नदी के नाम पर ही इस वायरस का नामकरण इबोला वायरस किया गया था।
  • वर्ष 1976 में इबोला वायरस की खोज होने के पश्चात यह 10 वां अवसर है जब कांगो इबोला वायरस रोग की चपेट में है।
  • उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई, 2017 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य को इबोला वायरस रोग के प्रकोप से मुक्त घोषित किया था।
  • इबोला वायरस रोग, जिसे पहले इबोला रक्तस्रावी बुखार के नाम से जाना जाता था, एक घातक बीमारी है।
  • इस बीमारी का कारण फाइलोवायरस परिवार का सदस्य इबोला वायरस है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news-room/detail/17-07-2019-ebola-outbreak-in-the-democratic-republic-of-the-congo-declared-a-public-health-emergency-of-international-concern
https://www.sciencemag.org/news/2019/07/world-health-organization-declares-ebola-outbreak-international-emergency
https://www.bbc.com/news/health-49025298