कलामसैट वी 2 और इमेजिंग उपग्रह माइक्रोसैट-आर का सफल प्रक्षेपण

aPSLV-C44 successfully launched Microsat-R and Kalamsat-V2

प्रश्न-24 जनवरी, 2019 को इसरो ने किस प्रक्षेपणयान से कलामसैट वी-2 और इमेजिंग उपग्रह माइक्रोसैट-आर का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) पीएसएलवी-सी 42
(b) पीएसएलवी-सी 44
(c) पीएसएलवी-सी 45
(d) पीएसएलवी-सी 41
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी 44 (PSLV-C44) से कलामसैट-वी 2 (Kalam Sat-V2) तथा इमेजिंग उपग्रह माइक्रोसैट-आर (Microsat-R) का सफल प्रक्षेपण किया।
  • इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार (SHAR) श्रीहरीकोटा से रात 11 बजकर 37 मिनट पर किया गया।
  • यह ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान की 46वीं उड़ान थीं।
  • उड़ान के लगभग 13 मिनट 26 सेकंड बाद माइक्रोसैट-आर को सफलतापूर्वक 274 किमी. की कक्षा में प्रवेशित किया गया।
  • प्रवेश के बाद उपग्रह की दोनों सौर सारणियां अपने आप कार्य करने लगी।
  • जिसका नियंत्रण बेंगलुरू स्थित इसरो के ‘टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC) ने संभाल लिया।
  • इसके बाद उड़ान के लगभग 1 घंटे 40 मिनट बाद कलामसैट-वी 2 को निर्दिष्ट कक्षा में प्रवेश किया।
  • उल्लेखनीय है कि कलामसैट-वी 2 विश्व का सबसे छोटा उपग्रह है।
  • इसको चेन्नई स्थित स्पेस एजुकेशन फर्म स्पेस किड्ज इंडिया नाम की स्टार्ट-अप कंपनी ने बनाया है।
  • यह PSLV-DL की पहली मिशन उड़ान है।
  • यह दो स्ट्रैप आनॅ मोटर्स (Two Strap on motors) के साथ PSLV का एक नया संस्करण है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.isro.gov.in/hi/update/25-jan-2019/pslv-c44-successfully-launched-microsat-r-and-kalamsat-v2
https://www.ndtv.com/india-news/isro-to-launch-worlds-lightest-satellite-kalamsat-v2-made-by-indian-students-for-free-1982405