‘कलर्स ऑफ इंडिया’ सप्ताह

प्रश्न-27-28 अप्रैल, 2018 को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मध्य हुई वार्ता की पहली वर्षगांठ मनाने हेतु भारत ने कहां ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ सप्ताह का शुभारंभ किया?
(a) बीजिंग
(b) वुहान
(c) चेंगदू
(d) शेन्झेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल, 2019 को भारत और चीन ने वुहान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ऐतिहासिक ‘अनौपचारिक शिखर सम्मेलन’ की पहली वर्षगांठ मनाई।
  • यह शिखर सम्मेलन मुख्यतः डोकलाम विवाद के बाद द्विपक्षीय संबंधों में सुधार हेतु आयोजित किया गया था।
  • अनौपचारिक बैठक को एक वर्ष पूरा होने पर मध्य चीनी शहर में सप्ताह भर चलने वाले भारत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • 27-28 अप्रैल, 2018 को आयोजित मोदी-शी वार्ता की पहली वर्षगांठ मनाने हेतु भारत ने वुहान में ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ सप्ताह का शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम का उद्घाटन चीन में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री और वुहान के उप महापौर चेन शेजिन ने किया।
  • यह कार्यक्रम भारतीय दूतावास बीजिंग और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर), नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से हुबेई की प्रांतीय सरकार और वुहान म्युनिसिपल गवर्नमेंट के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
  • यह चीनी आर्टस एसोसिएशन द्वारा समर्थित है।
  • इस कार्यक्रम के दौरान नृत्य प्रदर्शन, फिल्म स्क्रिनिंग, फोटो प्रदर्शनी और अन्य व्यवसाय एवं पर्यटन संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/colours-of-india-india-week-in-wuhan/world/news/1580410.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/first-anniversary-of-modi-xi-jinping-wuhan-summit-celebrated-with-colours-of-india-week/articleshow/69100568.cms