कर्नाटक मोबाइल-वन

प्रश्न- भारत की बहुविध मोबाइल ई-गवर्नेन्स प्लेटफार्म परियोजना का शुभारंभ सर्वप्रथम किस भारतीय राज्य ने प्रारंभ किया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र-प्रदेश
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 8 दिसंबर, 2014 को भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने भारत की बहुविध मोबाइल ई-गवर्नेन्स प्लेटफार्म परियोजना ‘कर्नाटक मोबाइल-वन’ का शुभारंभ बंगलुरु (कर्नाटक) में किया।
  • इस प्लेटफार्म के माध्यम से कई सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जैसे-उपयोगी बिल भुगतान, संपत्ति कर, रेल टिकट और बस टिकट की बुकिंग तथा आयकर रिर्टन भरने की सुविधा, कृषि, शिक्षा, यात्रा, पुलिस सहायता प्राप्त करने संबंधी तथा सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच, इत्यादि।
  • ‘मोबाइल-वन’का विकास सार्वजनिक निजी भागीदारी में मूल्य वर्धित मोबाइल सेवा प्रदाता के रूप में आई.एम.आई. मोबाइल (IMI-Mobile) द्वारा किया गया है।
  • इस प्लेटफार्म के माध्यम से राज्य सरकार भारत सरकार के सॉफ्टवेयर हब के रूप में अपने नेतृत्व को बनाए रखना चाहती है।
  • ‘कर्नाटक मोबाइल-वन’मोबाइल एप (M-One App) के रूप में एन्ड्रॉयड तथा आई.ओ.एस. सिस्टम (IOS) पर उपलब्ध है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mobile.karnataka.gov.in/goken/login.aspx
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=112844