कर्नाटका बैंक-भारती एक्सा समझौता

Karnataka Bank in pact with Bharti AXA
प्रश्न-भारत के बीमा उद्योग में 63 बीमा कंपनियां शामिल हैं, जिनमें से जीवन बीमा व्यवसाय में और-गैर-जीवन बीमाकर्ता हैं।
(a) 24,39
(b) 20,43
(c) 43,20
(d) 13,50
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में कर्नाटका बैंक द्वारा उत्तरार्द्ध जीवन बीमा उत्पादों (Latter’s Life Insurance Products) के वितरण हेतु भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
  • ध्यातव्य है कि, कर्नाटका बैंक पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से अपने ग्राहकों को जीवन बीमा उत्पादों का वितरण कर रहा है।
  • कर्नाटका बैंक
  • RBI के अनुसार यह एक ‘श्रेणी-ए’ का अनुसूचित वाणिज्यिक (प्राइवेट) बैंक है।
  • कर्नाटका बैंक का 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 836 शाखाओं, 1374 एटीएम और 330 ई-लॉबी/मिनी ई-लॉबी का नेटवर्क है।
  • भारत में बीमा क्षेत्र के प्रमुख तथ्य
  • भारत के बीमा उद्योग में 63 बीमा कंपनियां शामिल हैं, जिनमें से 24 जीवन बीमा व्यवसाय में और 39 गैर-जीवन बीमाकर्ता हैं।
  • जीवन बीमाकर्ताओं में, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।
  • जबकि, गैर-जीवन बीमाकर्ताओं में सार्वजनिक क्षेत्र के सात बीमाकर्ता हैं।
  • वित्त वर्ष 2018 में लिखित सकल प्रीमियम 5.53 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया था।
  • भारत में कुल बीमा प्रविष्टि (GDP के प्रतिशत के रूप में प्रीमियम) 2017 में 3.69 प्रतिशत पर पहुंच गया था।
  • जो वर्ष 2001 में 2.71 प्रतिशत था।
  • वर्ष 2020 तक भारतीय बीमा उद्योग के 280 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है।
  • जिसका प्रमुख कारण है-डिस्ट्रिब्यूशन चैनल्स, इनोवेटिव उत्पाद और बढ़ती जागरूकता (Awareness)।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://karnatakabank.com/press-release/Karnataka-Bank-TIEs-up-with-Bharti-Axa-Life-Insurance-Company-Limited-for-Life-Insurance-Business

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/karnataka-bank-in-pact-with-bharti-axa/article26713783.ece