कर्नल राजा जॉन वुरपुतुर चारी

Raja JV Chari
प्रश्न-जनवरी, 2020 में कर्नल राजा जॉन वुरपुतुर चारी किस अंतरिक्ष एजेंसी के नए अभियान में शामिल हुए हैं?
(a) नासा
(b) इसरो
(c) यूरोपीय अंतरिक्ष एंजेसी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जनवरी, 2020 में भारतीय मूल के अमेरिकी कर्नल राजा जॉन वुरपुतुर को अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेंसी नासा के नए अभियान में शामिल किया गया।
  • गौरतलब है कि नासा द्वारा भविष्य में अपने अभियानों के लिए वर्ष 2017 में चुने गए 12 नए अंतरिक्ष का दो वर्षीय प्रशिक्षण पूरा हो गया।
  • अमेरिकी वायु सेना में कर्नल चारी समेत नासा के 12 नए स्नातकों को नासा द्वारा अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS), चंद्रमा, मंगल के लिए महत्वाकांक्षी अभियानों में शामिल किया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nasa.gov/astronauts/biographies/raja-chari/biography

https://www.financialexpress.com/lifestyle/science/raja-jv-chari-indian-american-becomes-nasas-new-astronaut-all-set-to-conquer-moon-and-mars/1819900/