कर्णम सेकर

प्रश्न-1 जुलाई, 2019 को कर्णम सेकर किस बैंक के नए प्रबंधन निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे?
(a) विजया बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार केंद्र सरकार ने कर्णम सेकर को इंडियन ओवरसीज बैंक का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।
  • वह अपना पदभार 1 जुलाई, 2019 को ग्रहण करेंगे।
  • वर्तमान में कर्णम सेकर देना बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत हैं।
  • वह इस वर्ष जून के अंत तक इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ स्पेशल ड्यूटी पर अधिकारी के रूप में और पूर्णकालिक निदेशक के रूप में काम करेंगे।
  • इसके अलावा विजया बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ आर.ए. शंकर नारायणन को केनरा बैंक में इसी पद पर नियुक्त किया गया है।
  • उनका कार्यकाल जनवरी, 2020 में समाप्त हो जाएगा।
  • इसके अलावा देना बैंक के कार्यकारी निदेशक आर.के. यदुवंशी को पंजाब नेशनल बैंक का कार्यकारी निदेशक, विजया बैंक के कार्यकारी निदेशक नागेश्वर राव को सिंडिकेट बैंक का विशेष कर्तव्य अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • विजया बैंक के कार्यकारी निदेशक मुरली रामास्वामी को बैंक ऑफ बड़ौदा का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/centre-assigns-new-roles-for-top-brass-of-erstwhile-vijaya-bank-dena-bank/article26789131.ece

https://www.business-standard.com/article/finance/karnam-sekar-to-take-over-as-md-ceo-of-indian-overseas-bank-from-july-1-119041000064_1.html