कर्णम सेकर आईओबी के नए एमडी और सीईओ

Karnam Sekar is new head of IOB
प्रश्न-जुलाई, 2019 में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति के संबंध में कौन-सा कथन सत्य है।
(a) 1 जुलाई, 2019 को कर्णम सेकर को आईओबी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया।
(b) कर्णम सेकर ने आर. सुब्रमण्य कुमार की जगह ली।
(c) इससे पहले कर्णम सेकर देना बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1 जुलाई, 2019 को चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्णम सेकर को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।
  • कर्णम सेकर ने आर. सुब्रमण्य कुमार की जगह ली।
  • इससे पहले कर्णम सेकर 31 मार्च, 2019 तक देना बैंक के एमडी और सीईओ थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/indian-overseas-bank-gets-new-md-and-ceo-karnam-sekar/1625135/

https://www.business-standard.com/article/finance/karnam-sekar-takes-over-as-iob-md-and-ceo-from-r-subramaniakumar-119070100414_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/karnam-sekar-is-new-head-of-iob/article28251536.ece