कराधान संशोधन विधेयक, 2019 लोक सभा में पारित

प्रश्न-लोक सभा में ‘कराधान संशोधन विधेयक-2019’ कब पारित हुआ?
(a) 27 नवंबर, 2019
(b) 28 नवंबर, 2019
(c) 29 नवंबर, 2019
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को लोक सभा में एवं 5 दिसंबर, 2019 को राज्य सभा में कराधान संशोधन विधेयक-2019 पारित हुआ।
  • यह विधेयक इस संबंध में जारी अध्यादेश का स्थान लेगा।
  • विधेयक में घरेलू कंपनियों को 22 प्रतिशत की दर से कर के भुगतान का विकल्प दिया गया है, जिसमें शर्त यह है कि वे आय कर अधिनियम के तहत कटौती का दावा न करें।
  • अभी तक चार अरब रुपये तक के वार्षिक सकल कारोबार वाली घरेलू कंपनियों को 25 प्रतिशत तथा अन्य घरेलू कंपनियों को 30 प्रतिशत आय कर देना पड़ता है।
  • नये विनिर्माताओं सहित घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर में कटौती का सरकार का फैसला चीन और अमेरिका के बीच मौजूदा व्यापार युद्ध के संदर्भ में किया गया है।
  • दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों की भांति भारत में कॉर्पोंरेट की कम दरों से निवेश बढ़ेगा, आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार बढ़ेंगे।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://prsindia.org/billtrack/taxation-laws-amendment-bill-2019