करतार पुर साहिब कॉरिडोर पर एकीकृत चेक पोस्ट

PM inaugurates Integrated Check Post and flags off 1st batch of pilgrims at Kartarpur Sahib corridor
प्रश्न-किस तिथि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरुदासपुर में स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर के एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया और तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) 7 नवंबर, 2019
(b) 8 नवंबर, 2019
(c) 9 नवंबर, 2019
(d) 10 नवंबर, 2019
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 नवंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के गुरुदासपुर में स्थित करतारपुर साहिब कॉरिडोर में एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
  • इस एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से भारतीय तीर्थयात्री सुगमता से पाकिस्तान के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा कर सकेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जीरो प्वाइंट, इंटरनेशनल बाउंड्री, डेरा बाबा नानक पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संचालन के तौर-तरीकों के संदर्भ में 24 अक्टूबर, 2019 को एक समझौता हस्ताक्षरित हुआ था।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 22 नवंबर, 2018 को पूरे देश में और विश्वभर में श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाशोत्सव (जन्म दिवस) को भव्य और शानदार तरीके से मनाने हेतु एक प्रस्ताव पारित किया गया था।
  • अमृतसर से डेरा बाबा नानक को जोड़ने वाले गुरुदासपुर राजमार्ग पर 4 लेन की 4.2 किमी. लंबी सड़क का निर्माण किया गया है।
  • इस सड़क की निर्माण लागत राशि 120 करोड़ रुपये है।
  • 15 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल बनाया गया है जहां प्रतिदिन लगभग 5000 तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु 50 से अधिक आव्रजन काउंटर की स्थापना की गई है।
  • अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 300 फीट का एक राष्ट्रीय स्मारक ध्वज भी फहराया गया है।
  • इस वीजा मुक्त यात्रा में सभी धर्मों के भारतीय तीर्थयात्री और भारतीय मूल के व्यक्ति इस कॉरिडोर से यात्रा कर सकते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-inaugurates-integrated-check-post-and-flags-off-1st-batch-of-pilgrims-at-kartarpur-sahib-corridor/

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=374282