करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की यात्रा वीजामुक्त

Kartarpur Gurudwara Pakistan agrees to allow year-long visa-free access
प्रश्न-भारत एवं पाकिस्तान के मध्य करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के संबंध में द्वितीय संयुक्त सचिव स्तरीय वार्ता कहां संपन्न हुई?
(a) वाघा
(b) लाहौर
(c) नई दिल्ली
(d) इस्लामाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 जुलाई, 2019 को वाघा में भारत एवं पाकिस्तान के मध्य करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के संबंध में द्वितीय संयुक्त सचिव स्तरीय वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता में पाकिस्तान ने भारतीय पासपोर्ट धारकों और प्रवासी भारतीय (OCI) कार्ड धारकों को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की वर्ष भर वीजा मुक्त यात्रा की अनुमति पर सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की।
  • गुरुद्वारा की यात्रा के लिए प्रतिदिन 5000 तीर्थ यात्रियों को अनुमति होगी।
  • ध्यातव्य है कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के नरोवल में स्थित है, जहां पर गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम दिन बिताए थे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/kartarpur-corridor-officials-from-pak-india-to-discuss-modalities/article28427180.ece

https://www.indiatoday.in/india/story/pakistan-visa-free-year-long-travel-kartarpur-sahib-1568792-2019-07-14