कगिसो रबादा

Kagiso Rabada

प्रश्न-हाल ही में, दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने अपने पदार्पण मैच में विकेटलेने की हैट्रिक बनाई?
(a) हेनी डेविड
(b) तबरेज शमसी
(c) कागिसो रबादा
(d) रॉविन पीटरसन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2015 को द. अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने अपना पदार्पण (Debut) मैच बांग्लादेश के खिलाफ शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेला।
  • रबादा ने अपने ओडीआई कॅरियर के इस पदार्पण मैच के अपने दूसरे ओवर/व इस मैच के चौथे ओवर में तमीम इकबाल, लिटन दास व महमुदुल्लाह को आउट करते हुए (पदार्पण मैच में) विकेट लेने की हैट्रिक बनाई।
  • वे ऐसा करने वाले बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम के बाद विश्व के दूसरे व द.अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गये।
  • उल्लेखनीय है कि रबादा ने 8 ओवर में 16 रन देकर 6 विकेट प्राप्त करते हुए पदार्पण मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/sport/0/cricket/33486859
http://www.espncricinfo.com/bangladesh-v-south-africa-2015/content/story/896601.html
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283347.html
http://indiatoday.intoday.in/story/kagiso-rabada-hat-trick-on-debut-south-africa-vs-bangladesh-1st-odi/1/450607.html