कक्षा साथी परियोजना

प्रश्न-14 नवंबर, 2019 को किस राज्य में कक्षा साथी परियोजना शुरू की जाएगी?
(a) छत्तीसगढ़
(b) मध्य प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 नवंबर, 2019 को मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक-8 में शासकीय माध्यमिक शाला में ‘कक्षा साथी परियोजना’ का शुभारंभ करेंगें।
  • यह परियोजना रायसेन जिले के 7 और भोपाल जिले के 5 शासकीय विद्यालयों में संचालित होगी।
  • यह परियोजना दक्षिण कोरिया की टैग हाइव संस्था के सहयोग से शुरू की गई है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य स्कूली शिक्षा में शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाना है।
  • इस परियोजना से बच्चों का रियल टाइम मूल्यांकन शिक्षक मोबाइल ऐप एवं क्लिकर का उपयोग कर बढ़ाने के बाद तुरंत कर सकेंगे।
  • सही जवाब नहीं देने वाले छात्रों का तुरंत विश्लेषण करके सुधार की योजना बनाई जाएगी।
  • इस प्रायोगिक परियोजना पर होने वाला संपूर्ण व्यय सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.bhaskar.com/mp/bhopal/news/the-class-partner-project-will-be-implemented-in-two-districts-to-improve-the-standard-of-01686267.html
https://ngobox.org/nb/full-news_Dr.Prabhuram-Chaudhary,-Education-Minister,-MP-to-launch-Class-Saathi-mobile-clicker-solution-across-13-schools-in-the-state-_22806