औषधीय उत्पादों तक पहुंच पर आधारित दूसरा विश्व सम्मेलन, 2018

2nd World Conference on Access to Medical Products

प्रश्न-9-11 अक्टूबर, 2018 के मध्य औषधीय उत्पादों तक पहुंच पर आधारित दूसरे विश्व सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) भुवनेश्वर
(d) रांची
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9-11 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘औषधीय उत्पादों तक पहुंच पर आधारित दूसरे विश्व सम्मेलन (2nd World Conference on Access to Medical Products-Achieving the SDGs 2030) का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।




  • इस अवसर पर उन्होंने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग द्वारा विकसित दक्षिण-पूर्व एशिया नियामक नेटवर्क (SEARN) के लिए एक सूचना साझा मंच का शुभारंभ किया।
  • जिससे दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशों के बीच नियामक एवं स्वास्थ सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184048
http://www.searo.who.int/india/mediacentre/events/2018/2nd-World-Conference-on-Access-to-Medical-Products-SDGs-2030/en/