ओलंपिया प्रो पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय

Mukesh Singh Wins Gold At Pro Olympia Power Lifting

प्रश्न-हाल ही में संपन्न ओलंपिया प्रो पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय बॉडीबिल्डर कौन बने?
(a) जगदीश लाड
(b) सुनीत जाधव
(c) प्रशांत सुलंखे
(d) मुकेश सिंह गहलौत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • ओलंपिया प्रो पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप लास वेगास, अमेरिका में संपन्न। (15-16 सितंबर, 2017)
  • भारत के मुकेश सिंह गहलौत ने इस चैंपियनशिप में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीतकर ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव प्राप्त किया।
  • मुकेश ने 110 किलोग्राम वर्ग में 780 किग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण जीता।
  • बॉडीबिल्डर मुकेश ने 4 बार मि. इंडिया (2008, 2009, 2010 और 2012) का राष्ट्रीय खिताब जीता है।
  • इनके गुरु द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता भूपेंद्र धवन हैं।

संबंधित लिंक
https://www.indianbodybuilding.co.in/results/mukesh-singh-wins-gold-pro-olympia-power-lifting/
http://punjabkesari.com/sports/mukesh-won-the-history-in-the-us-gold-won-in-pro-olympia/
https://www.indianbodybuilding.co.in/into-the-life-of-a-true-champion-mr-mukesh-singh-gehlot/
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/testsection/mukesh-singh-created-history-by-lifting-the-world-in-hand-winning-olympia-gold/articleshow/60758178.cms