ओलंपिक 2020 के स्थलों पर ड्रोन उड़ान पर प्रतिबंध

Japan bans drones
प्रश्न-वर्ष 2020 में ओलंपिक खेल कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) प्योंगचांग
(b) रियो डि जेनेरियो
(c) टोक्यो
(d) पेरिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 17 मई, 2019 को जापान ने वर्ष 2020 में टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों के स्थलों और अमेरिकी सैन्य सुविधाओं पर ड्रोन उड़ान को प्रतिबंधित करने के लिए कानून पारित किया।
  • इसका उद्देश्य आतंकवादी हमलों को रोकना है।
  • नए कानून के तहत ड्रोन उड़ानों को ओलंपिक स्थलों के साथ-साथ सितंबर-2019 माह में आयोजित रग्बी विश्व कप के स्थलों पर भी प्रतिबंधित किया गया है।
  • जापान के आत्मरक्षा बलों की सुविधाओं पर भी ड्रोन उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
  • वर्तमान कानून के तहत पहले से ही प्रधानमंत्री कार्यालय और इंपीरियल पैलेस जैसी प्रमुख सुविधाओं पर ड्रोन उड़ान पर प्रतिबंध है।
  • इसके अलावा जापान में घनी आबादी वाले स्थलों पर भी ड्रोन उड़ान पर प्रतिबंध है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/japan-bans-drones-over-olympic-military-sites/1536395

https://www.japantimes.co.jp/news/2018/11/09/national/japan-ban-drones-near-venues-2020-olympic-games/#.XOegwIgzbIU

http:// https://japantoday.com/category/national/japan-bans-drones-over-olympic-military-sites