ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट प्रतिबंधित

asbel kiprop
प्रश्न-हाल ही में किस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट को 4 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है?
(a) इलियुड किपचोगे
(b) मौरिस जॉर्डन
(c) असबेल किपरोप
(d) डेविड जॉनसन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 20 अप्रैल, 2019 को IAAF की डिसिप्लिनरी ट्रिब्यूनल ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केन्याई धावक-असबेल किपरोप को डोपिंग के चलते 4 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
  • 2008 बीजिंग ओलंपिक के 1500 मीटर रेस के स्वर्ण पदक विजेता और तीन बार के विश्व चैंपियन किपरोप के डोप टेस्ट में प्रतिबंधित दवाएं पाई गई हैं।
  • उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2017 में केन्या में एक आउट-ऑफ-कॉम्पिटीशन टेस्ट में एरिथ्रोपोइटिन (EPO) को बढ़ाने वाले रक्त का परीक्षण सकारात्मक आने के बाद मई, 2018 में किपरोप को IAAF की एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) द्वारा निलंबित कर दिया गया था।
  • उनका चार वर्षीय प्रतिबंध फरवरी, 2022 तक होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.kenyans.co.ke/news/38977-asbel-kiprop-banned-four-years-iaaf

https://www.nation.co.ke/sports/athletics/IAAF-AIU-Asbel-Kiprop-handed-four-years-ban/1100-5080282-kwh0sd/index.html

https://www.standardmedia.co.ke/article/2001321856/iaaf-bans-asbel-kiprop-for-four-years