ओलंपिक की तैयारियों हेतु उच्चस्तरीय समिति

High level committee formed to strategise preparations for 2020, 2024 Olympics
प्रश्न-हाल ही में किसकी अध्यक्षता में वर्ष 2020 एवं 2024 के ओलंपिक के तैयारियों के समन्वय एवं रणनीति बनाने हेतु एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया?
(a) किरण रिजिजू
(b) गगन नारंग
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) मैरी कॉम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 जुलाई, 2019 को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में वर्ष 2020 एवं 2024 के ओलंपिक की तैयारियों के समन्वय और रणनीति बनाने के लिए 10 सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया।
  • समिति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ओलंपिक और अन्य बहुविषयक खेल आयोजनों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार हो।
  • समिति के सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और निशानेबाज गगन नारंग शामिल हैं।
  • समिति के अन्य सदस्यों में खेल विभाग के सचिव राधे श्याम जलनिया, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा, आईओए के महासचिव राजीव मेहता, भारतीय एथलेटिक महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह शामिल हैं।
  • टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए इस समिति का लक्ष्य संभावित और योग्य खिलाड़ियों को हर संभव सहायता प्रदान करना होगा।
  • पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए समिति एक रोडमैप भी तैयार करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=369168

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/high-level-committee-formed-to-strategise-preparations-for-2020-2024-olympics-119072601609_1.html