ओरेकल चैलेंजर सीरीज, 2019

Oracle Challenger Series 2019

प्रश्न-27 जनवरी, 2019 को संपन्न टेनिस प्रतियोगिता ओरेकल चैलेंजर सीरीज, 2019 में पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) ब्रैडन स्नूर
(b) टेलर फ्रिट्ज
c) जेसन जुंग
(d) पीटर पोलान्स्की
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21-27 जनवरी, 2019 के मध्य ATP चैलेंजर टूर सत्र 2019 की टेनिस प्रतियोगिता ओरेकल चैलेंजर सीरीज, 2019, न्यूपोर्ट बीच टेनिस क्लब, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-टेलर फ्रिट्ज (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • उपविजेता-ब्रैडन स्नूर (कनाडा)
  • महिला एकल
  • विजेता- बियांका एंड्रीस्क्यू (कनाडा)
  • उपविजेता- जेसिका पेगुला (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-रॉबर्ट गैलावे और नथानिएल लेमंस (दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • उपविजेता-रोमेन अर्नेडो (मोनाको) और आंद्रेई वासिलेव्स्की (बेला रूस)
  • महिला युगल
  • विजेता-हेले कार्टर और एना शिवहारा (दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • उपविजेता-टेलर टाउनसेंड (संयुक्त राज्य अमेरिका) और यानिना विकमायर (बेल्जियम)
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के टेलरफ्रिट्ज ने इस प्रतियोगिता का खिताब लगातार दूसरी बार जीता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://oraclechallengerseries.com/houston/

https://oraclechallengerseries.com/category/newport-beach/

https://oraclechallengerseries.com/meet-your-newport-beach-wta-doubles-finalists/