ओबोपे कार्ड : न्यू जेनरेशन प्री-पेमेंट इंस्ट्रूमेंट

प्रश्न-वैश्विक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ओबोपे (OBOPAY) द्वारा हाल ही में लांच किया गया नई पीढ़ी का प्री-पेमेंट इंस्ट्रूमेंट है-
(a) ओबोपे कार्ड (OBOPAY Card)
(b) ओबोपे वॉलेट
(c) मेगा कार्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को वैश्विक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ओबोपे (OBOPAY) के द्वारा नई पीढ़ी का एक प्री-पेमेंट इस्ट्रूमेंट लांच किया गया।
  • यह प्री पेमेंट उपकरण (इंस्ट्रूमेंट) है ओबोपे कार्ड।
  • जिसे फेडरल बैंक और मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में लांच किया गया।
  • इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप भुगतान साधन (ओबोपे कार्ड) भारत में तीन मिलियन से अधिक मास्टरकार्ड आउटलेट पर स्वाइप किया जा सकता है।
  • यह इंटरप्राइज कस्टमर्स को ध्यान में रखकर लांच किया गया है।
  • यह कार्ड मल्टी-वॉलेट सुविधा प्रदान करेगा।
  • इसकी ‘स्प्लिट ट्रांजैक्शन’ सुविधा उपयोकर्ताओं और कई अन्य लोगों के बीच मल्टीपल भुगतान परिदृश्य प्रदान करती है।

संबंधित लिंक…

https://www.deccanchronicle.com/business/companies/141218/obopay-launches-a-new-generation-pre-payment-instrument-for-enterprise.html

https://www.business-standard.com/article/news-ani/obopay-launches-new-generation-pre-payment-instrument-for-enterprise-customers-118121400439_1.html