ओफसी (OFC) के पूर्व अध्यक्ष पर प्रतिबंध

FIFA hits ex-Oceania president ban

प्रश्न-हाल ही में विश्व में फुटबॉल नियामक संस्था फीफा (FIFA) ने ओसियाना फुटबॉल फेडरेशन (OFC) के किस पूर्व अध्यक्ष को 6 वर्षों से अधिक समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया?
(a) डेविड चुंग
(b) इयान डेविस
(c) स्मिथ पार्कर
(d) निकोल श्वार्ट्जमैन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को विश्व में फुटबॉल नियामक संस्था (FIFA) ने ओसियाना फुटबॉल फेडरेशन (OFC) के पूर्व अध्यक्ष डेविड चुंग पर भ्रष्टाचार के आरोप के कारण 6 वर्ष, 6 महीने का प्रतिबंध कर दिया।
  • जांच में पाया गया कि उन्होंने कुछ उपहार लिए और हितों के टकराव के अंतर्गत कार्य किया।
  • चुंग मलेशियाई मूल के हैं लेकिन उनके पास पापुआ न्यू गिनी की राष्ट्रीयता है।

लेखक – बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dailyherald.com/article/20190301/sports/303019932

http://www.insideworldfootball.com/2019/03/04/cashed-fifa-hands-former-senior-vp-ofc-boss-chung-6-5-year-ban/

https://www.premiumtimesng.com/sports/football/317033-former-fifa-vice-president-chung-banned-from-football.html