ओपेक की 175वीं बैठक

प्रश्न-हाल ही में ओपेक की 175वीं बैठक संपन्न हुई थी-
(a) ऑस्ट्रिया
(b) स्विट्जरलैंड
(c) जर्मनी
(d) सऊदी अरब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 दिसंबर, 2018 को पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) की 175वीं बैठक ऑस्ट्रिया के वियना में संपन्न हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता यूएई के ऊर्जा एवं उद्योग मंत्री सुहैल मोहम्मद अल मजरोई ने की।
  • इसके साथ ही 7 दिसंबर, 2018 को ओपेक एवं गैर-ओपेक देशों के 5वीं मंत्रिस्तरीय बैठक भी वियना में आयोजित की गई।
  • यह बैठक सुहैल मोहम्मद अल मजरोई एवं रूसी परिसंघ के ऊर्जा मंत्री एलेक्जेंडर नोवाक की सह-अध्यक्षता में हुई।
  • 5वीं ओपेक और गैर-ओपेक मंत्रिस्तरीय बैठक में तात्कालिक तेल बाजार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के बाद लिया गया निर्णय इस प्रकार है- कुल तेल उत्पादन को 1.2mb/d तक समायोजित करने का निर्णय लिया गया।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…

https://www.opec.org/opec_web/en/press_room/5278.htm

https://www.opec.org/opec_web/en/press_room/5279.htm