ओडिशा सरकार द्वारा नई ‘औद्योगिक नीति’ की परिकल्पना

Odisha unveils new Industrial policy
प्रश्न-ओडिशा सरकार के ‘औद्योगिक नीति संकल्प’ (IPR) को घोषित किया गया था-
(a) 2015 में
(b) 2016 में
(c) 2017 में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में ओडिशा सरकार द्वारा नई औद्योगिक नीति की परिकल्पना की गई है, जो वास्तव में ‘IPR-2015′ में नए प्रावधानों को समायोजित करके अमल में लाई जाएगी।
  • यह नए प्रावधान राज्य में नए निवेश को आकर्षित करने हेतु समायोजित किए जाएंगे।
  • नए प्रावधानों के समायोजन युक्त, नई नीति 2020 में अनावरित होने की संभावना है।
  • इस नीति का उद्देश्य ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में राज्य को शीर्ष 3 में शामिल करवाना है।
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में सुधार कर राज्य निवेश को आकर्षित करेगा।
  • ध्यातव्य है कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ सूची में आंध्र प्रदेश शीर्षस्थ है।
  • जबकि तेलंगाना एवं हरियाणा क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/current/policy/odisha-unveils-new-industrial-policy/story/223402.html

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/odisha-okays-new-industrial-policy-115081301994_1.html