ओडिशा सरकार द्वारा टाटा स्ट्राइव-टेक महिंद्रा के साथ समझौता

Odisha government signs pact with Tata Strive, Tech Mahindra for skill upgradation
प्रश्न-4 नवंबर, 2019 को ओडिशा राज्य सरकार ने टाटा स्ट्राइव और टेक महिंद्रा के साथ समझौता किया, इसमें राज्य के कितने सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को शामिल किया गया है?
(a) 48
(b) 46
(c) 49
(d) 52
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 नवंबर, 2019 को ओडिशा राज्य सरकार ने युवाओं को कौशल और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्ट्राइव और टेक महिंद्रा के साथ समझौता किया।
  • इस समझौते के तहत राज्य के सभी 49 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के छात्र-छात्राओं को कौशल प्रदान करना है।
  • टेक महिंद्रा और ओडिशा इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 500 ग्राहकों के लिए बीपीओ संचालन भी स्थापित करेगा।

लेख-अजय मिश्रा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/odisha-government-signs-pact-with-tata-strive-tech-mahindra-for-skill-upgradation-119110401006_1.html

https://www.aninews.in/news/business/odisha-government-signs-pact-with-tata-strive-tech-mahindra-for-skill-upgradation20191104170409/