ओडिशा सरकार की जैव प्रौद्योगिकी नीति, 2018

Odisha govt announces new Biotechnology Policy

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा सरकार और किसके बीच भुवनेश्वर में कौशल विकास केंद्र बनाने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) आईटीईएस, नीदरलैंड्स
(b) आईटीईएस, फ्रांस
(c) आईटीईएस, सिंगापुर
(d) आईटीईएस, जापान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2018 को ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर में आयोजित मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव के दौरान राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए जैव प्रौद्योगिकी नीति, 2018 लांच की।
  • इस नीति का उद्देश्य ओडिशा को देश में एक शीर्ष जैव प्रौद्योगिकी निवेश गंतव्य बनाना है।
  • इस नीति के तहत निजी हितधारकों को राज्य में निवेश करने हेतु राज्य सरकार आकर्षक प्रोत्साहन प्रदान करेगी।





  • ओडिशा में जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र का विकास तीन प्रमुख स्तंभों-नवाचार, उद्यमिता और निवेश पर आधारित होगा।
  • इस नीति के तहत सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी, जैव उष्मायन केंद्र (Bio Incubation Centre) और bi-tech फिनिशिंग स्कूलों के निर्माण हेतु पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी।
  • सरकार जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी मुहैया कराने हेतु विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ सहयोग करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/odisha-govt-announces-new-biotechnology-policy-118111501472_1.html